नई दिल्ली: इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 30 सितंबर से वनडे सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी है जबकि अभिषेक शर्मा भी स्क्वॉड में चु्ने गए हैं. अभिषेक शर्मा दूसरे और तीसरे वनडे में खेलते नजर आएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. वैसे बड़ी खबर ये भी है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का ही नाम टीम में नहीं है. रिपोर्ट्स थीं कि टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी चाहती है कि विराट और रोहित दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इंडिया ए के लिए खेलें लेकिन अब दोनों का ही नाम टीम में नहीं है. बीसीसीआई ने तीन वनडे के लिए दो अलग-अलग टीम चुनी है. आगे जानिए किन खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है.
पहले वनडे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड