व्यापार: फेस्टिव सीजन में आगर आप भी सोने-चांदी की ज्वैलरी खरीदने या निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए राहत की खबर है. अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी की वजह से गुरुवार को सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. निवेशकों के लिए यह राहत भरी खबर है, क्योंकि हाल के दिनों में सोने की कीमतें काफी ऊंचाई पर पहुंच गई थीं.
सोने के दामों में गिरावट का कारण क्या है?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों ने सोने की कीमतों को नीचे खींचा है. साथ ही, बॉन्ड यील्ड में आई तेजी ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर मोड़ा है, जिससे सोने की मांग थोड़ी कमजोर पड़ी है. भारत में भी इसका सीधा असर देखने को मिला है.