व्यापार: सोने-चांदी की बढ़ी हुई कीमतों की वजह से खरीदार अब इससे दूर हो रहे हैं। त्योहारों के शुरुआत में ही सोने की मांग में 28 प्रतिशत गिरावट देखी जा रही है। ज्वेलर्स धनतेरस, दिवाली और भाईदूज के त्योहारों में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए तैयारी तो कर रहे हैं, सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव के बावजूद मांग स्थिर या फिर सीमित रहने की संभावाना के बीच अपनी रणनीति को बदल रहे हैं। इसमें हल्के वजह के गहनों को लेकर तैयारी अभी से शुरू कर दी है। ज्वेलर्स 14,18 और 22 कैरेट के गहनों पर अधिक ध्यान दे रह हैं। रिटेल ज्वेलर्स कंपनियां भी त्योहारों के लिए हल्के वजन के आभूषणों, जबकि शादी ब्याह के लिए 22 से 24 कैरेट सोने के आभूषण कलेक्शन पर ध्या
