कोलकाता । पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा और दशहरा पूरे देश में प्रसिध्द है। इसकी तैयारियां भी काफी पहले से शुरु हो जाती है। इस उत्सव में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पूरी तैयारी की जाती है। कुछ इसी तरह की तैयारियां चल रहीं थी तभी एक ऐसा व्यावधान आया कि लोग हैरान रह गए। उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रहीं थी कि आखिर अब इस उत्सव का क्या होगा। यहां तक की एक चेतावनी तक जारी करना पड़ी।
