महीनों बाद साथ दिखे ट्रम्प और मस्क, हाथ मिला की बातचीत……सुलह की अटकलें हुईं तेज

महीनों बाद साथ दिखे ट्रम्प और मस्क, हाथ मिला की बातचीत……सुलह की अटकलें हुईं तेज

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अरबपति इलॉन मस्क महीनों के विवाद के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से एक साथ नजर आए। यह मुलाकात एरिजोना के ग्लेनडेल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां हजारों लोग दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट चार्ली कर्क को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस मौके पर ट्रम्प और मस्क ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और बातचीत की, जिससे दोनों के बीच सुलह की अटकलें तेज हो गई हैं।
मस्क ने ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव में 270 मिलियन डॉलर से अधिक का चंदा दिया था और इसके बाद वे उनके सलाहकार भी बने। ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल में मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) का नेतृत्व किया, जिसके तहत बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां खत्म की गई थीं। हालांकि, समय के साथ दोनों के रिश्ते तनावपूर्ण भी हो गए। मई में मस्क ने ट्रम्प के टैक्स और खर्च बिल को “पागलपन और विनाशकारी” बताया। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *