तीन नाबालिगों ने रची इजराइली दूतावास पर हमले की साजिश, पुलिस ने पकड़ा

तीन नाबालिगों ने रची इजराइली दूतावास पर हमले की साजिश, पुलिस ने पकड़ा

बेल्जियम। फ्रांस के तीन नाबालिग लड़कों ने बेल्जियम स्थित इजराइली दूतावास पर हमले की खतरनाक साजिश की लेकिन वे पकड़े गए। तीनों लड़कों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे की शुरुआत हुई। उन्होंने दूतावास के एंट्री गेट पर टीएटीपी विस्फोटक से भरी गाड़ी को उड़ाने की प्लानिंग की थी। प्लान के तहत इसके बाद वह असॉल्ट राइफल और अन्य हथियार लेकर दूतावास की बिल्डिंग में घुसने का प्लान था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन लड़कों की प्लान में पहले दूतावास के एंट्री गेट पर ब्लास्ट करना और फिर अंदर जाकर गोलीबारी करना शामिल था। इन तीनों नाबालिगों को हमले की प्लानिंग के लिए अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के समय उनकी उम्र 14 से 16 साल थी। इनमें से एक फ्रांस में जन्मा फ्रेंच-अल्जीरियाई है, जबकि बाकी दो का जन्म रूस के चेचन्या में हुआ था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *