तेलअवीव । इजरायल की ओर से गाजा पर लगातार हमले जारी हैं। मंगलवार और बुधवार की रात को इजरायल ने कुल 50 हमले गाजा पर किए हैं। साथ ही बीते एक दिन के अंदर इजरायल ने गाजा पर 150 से ज्यादा हमले किए हैं। हालात इसतरह के हैं कि गाजा से कुछ दिनों के अंदर ही 4 लाख लोग पलायन कर चुके हैं। गाजा की आबादी 10 लाख के करीब थी और वहां से करीब 4 लाख लोग पलायन कर चुके हैं। स्पष्ट है कि करीब 40 फीसदी आबादी गाजा से जा चुकी है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज की ओर से कहा गया कि बीते दो दिनों के अंदर ही 150 ठिकानों पर गाजा में हमले किए गए हैं।
बीती रात में ही 12 लोगों की इजरायली हमलों से मौत हो गई है। इजरायली सेना का कहना है कि उन्होंने अपने हमलों में सुरंगों को टारगेट किया है। वहीं कई इमारतों को भी निशाना बनाया है। इजरायल का कहना है कि इन इ
