व्यापार: चालू खरीफ सीजन 2025-26 में अब तक धान की कुल बुवाई का रकबा दो फीसदी बढ़कर 438.51 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 430.06 लाख हेक्टेयर था। हालांकि, तिलहन की बुवाई के रकबे में गिरावट दर्ज की गई है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, तिलहन की बुवाई का कुल रकबा 188.81 लाख हेक्टेयर रहा, जो एक साल पहले 193.93 लाख हेक्टेयर था। चालू खरीफ सीजन में अब तक सोयाबीन और, तिल का रकबा कम रहा है। हालांकि, दलहन का रकबा 117.25 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 118.06 लाख हेक्टेयर पहुंच गया। मोटे अनाजों की बुवाई का रकबा इस साल मामूली बढ़कर 192.91 लाख हेक्टेयर पहुंच गया। नकदी फसलों में, गन्ने का रकबा 55.68 लाख हेक्टेयर से थोड़ा बढ़कर 57.31 लाख हेक्टेयर हो गया। कपास का रकबा 112.48 लाख हेक्टेयर से घटकर 109.64 लाख हेक्टेयर रह गया है।
