व्यापार: सोमवार को तेजी के साथ बंद होने के बाद मंगलवार सुबह को भी रुपए में अच्छी तेजी देखने को मिली. वैसे ये तेजी यूं ही नहीं देखने को मिली है. इसमें देश के बैंकिंग रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का भी कमाल देखने को मिला है; जानकारों की मानें तो आरबीआई ने रुपए में अस्थिरता को कम करने के लिए ऑफशोर नॉन-डिलिवरेबल फॉरवर्ड (NDF) मार्केट में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है. जिसकी वजह से रुपए में सुधार देखने को मिल रहा है.
वहीं दूसरी ओर भारत और अमेरिका के बीच आज यानी मंगलवार से एक बार फिर से ट्रेड वार्ता शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. जिसकी वजह से निवेशकों में उम्मीद बढ़ गई है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड संबंध ठीक होंगे. साथ ही भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ कम होगा. वैसे जानकारों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से रुपए पर दबाव बना रह सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मंगलवार की सुबह करेंसी मार्केट में रुपए में किस त