आणंद: गुजरात के विश्व प्रसिद्ध अमूल डेयरी के बायोगैस प्लांट में शुक्रवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें 7 कर्मचारी घायल हो गए. इस घटना ने आसपास के इलाकों में दहशत फैला दी. घायल कर्मचारियों को तुरंत इलाज के लिए करमसद के श्री कृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
कैसे हुआ हादसाः
यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे हुई. बताया जाता है कि अमूल नियामक मंडल की चुनावी मतगणना पूरी होने के बाद जीत का जश्न मनाया जा रहा था. इसी दौरान बायोगैस प्लांट के पास वेल्डिंग का काम चल रहा था. अचानक बायोगैस लाइन से जुड़े गुब्बारे में विस्फोट हो गया, जिसके कारण आसपास काम कर रहे कर्मचारी आग की चपेट में आ गए.
जख्मी कर्मचारियों के नामः
इस हादसे में सात कर्मचारियों को चोटें आईं हैं, जिनमें ज्यादातर जलने की वजह से घायल हुए हैं. घायलों में अशोकभाई परमार (41), कमलेशभाई परमार (39), हर्ष हरीशभाई (30), शैलेश परमार (29), योगेशभाई मालजीभाई वाघेला, जयेशभाई वाघेला (26), और राहुल कमलेशभाई शर्मा (32) शामिल हैं.