नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन का सामना साउथ जोन की टीम से हो रहा है. बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर 11 सितंबर से शुरू हुए इस मुकाबले में सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो उनके पक्ष में साबित हुआ. साउथ जोन की पहली पारी 149 रनों पर सिमट गई, वहीं सेंट्रल जोन ने मजबूत जवाब देते हुए 500 से ज्यादा रन बनाए, जिससे वह एक बड़ी बढ़त हासिल करने में सफल रहे. इस मैच में सेंट्रल जोन के युवा बल्लेबाज यश राठौड़ ने अपनी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि वह लंबे समय तक चर्चा का विषय बने रहेंगे. हालांकि, वह इस दौरान एक खास मुकाम को हासिल करने से चूक गए.
यश राठौड़ के साथ हुआ कुछ ऐसा