नई दिल्ली: एशिया कप में भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर बड़ी जीत दर्ज करके इस टूर्नामेंट में दमदार शुरुआत की. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला पाकिस्तान से 14 सितंबर को होगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को टीम इंडिया से डर लगने लगा है. उनका मानना है कि भारतीय टीम इस समय बेखौफ अंदाज से क्रिकेट खेल रही है, जिससे वो विपक्षी टीम पर भारी पड़ती है. इसका नजारा UAE के खिलाफ देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की.
वसीम अकरम ने क्या कहा?
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के माइंडसेट बिल्कुल अलग हैं. वो बेखौफ अंदाज से क्रिकेट खेल रहे हैं. ये एकदम से नहीं हुआ, बल्कि एक प्रोसेस के तहत हो रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत की डॉमेस्टिक क्रिकेट में जो टी20 के मैच होते हैं, वे काफी शानदार तरीके से होते हैं. खिलाड़ियों को यहां पर तैयार किया जाता है और जब यही क्रिकेटर टीम इंडिया में आते हैं तो शा