नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे. दुबई के मैदान में होने वाले इस महामुकाबले को लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 15 साल पहले गौतम गंभीर से गालियां खाना वाला ये पूर्व क्रिकेटर अब अपनी गलती मान ली है. इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भी बड़ी बात कही है.
कामरान अकमल ने किया खुलासा