इंफाल में 1,200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

इंफाल में 1,200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर समेत पांच राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कुल 71,850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

मणिपुर दौरे का महत्व

मणिपुर में जातीय हिंसा मई 2023 से जारी है। यह पीएम मोदी का हिंसा शुरू होने के बाद का पहला दौरा होगा। 13 सितंबर को वे चुराचांदपुर और इंफाल जाएंगे, जहां वे विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे और शांति व विकास को बढ़ावा देने का संदेश देंगे।

चुराचांदपुर: 7,300 करोड़ की परियोजनाओं की नींव

पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे मिजोरम की राजधानी आइजोल से चुराचांदपुर पहुंचेंगे। यहां वे 7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना, मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) और राष्ट्रीय राजमार्ग 102A का उन्नयन शामिल है। पीएम पीस ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *