मुंबई: ये हफ्ता सिनेमा लवर्स के लिए काफी शानदार साबित हो रहा है, क्योंकि उन्हें जबरदस्त फिल्मों का दीदार करने का मौका थिएटर्स में मिल रहा है। इसमें हॉरर, एक्शन, थ्रिलर से लेकर रोमाटिंग-ड्रामा सब शामिल है। एक और जहां ‘द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ और ‘बागी 4’ नेटिजंस का ध्यान खींच रही है। तो वहीं दूसरी ओर ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘दिल मद्रासी’ भी लोगों को शॉक कर रही है। आइए जानते हैं बुधवार के दिन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया और कौन किसपर भारी पड़ा।
द कान्ज्यूरिंग
हॉलीवुड हॉरर फिल्मों की कामयाब फ्रेंचाइजी द कॉन्ज्यूरिंग का अंतिम भाग ‘द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हु। इस फिल्म को क्रेज इतना ज्यादा है कि ये शानदार कलेक्शन कर रही है। हालांकि बीते दिन बुधवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने अभी तक 6 दिनों में 64.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।