मस्क को पछाड़कर नए नंबर-1 की हुई एंट्री

मस्क को पछाड़कर नए नंबर-1 की हुई एंट्री

दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज अब बदल चुका है. जिससे टेक जगत में अचानक भूचाल आ गया है. ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन ने एक ही दिन में 101 अरब डॉलर (करीब 8.5 लाख करोड़ रुपये) की रिकॉर्ड वृद्धि के साथ एलन मस्क को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल कर लिया. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, 81 वर्षीय एलिसन की कुल संपत्ति अब 393 अरब डॉलर (लगभग 32.9 लाख करोड़ रुपये) पहुंच गई है, जबकि मस्क की 385 अरब डॉलर रह गई. यह उछाल ओरेकल के शेयरों में 41% की तूफानी तेजी का नतीजा है, जो AI और क्लाउड बिजनेस की धमाकेदार ग्रोथ पर सवार है. मस्क का लगभग एक साल पुराना ‘ताज’ अब एलिसन के सिर पर चमक रहा है. इस अभूतपूर्व उछाल ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए लैरी एलिसन को दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति की कुर्सी पर बिठा दिया.

ओरेकल के शेयरों में 41% की तूफानी तेजी

ओरेकल कॉर्पोरेशन के शेयरों में बुधवार को 41% की जबरदस्त उछाल देखने को मिली, जो 1992 के बाद कंपनी का सबसे बड़ा एकल-दिवसीय लाभ है. इस तेजी का मुख्य कारण कंपनी के शानदार तिमाही नतीजे और क्लाउड व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बिजनेस में आक्रामक वृद्धि का ऐलान रहा. ओरेकल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 947 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जिससे कंपनी ट्रिलियन-डॉलर क्लब में शामिल होने की दहलीज पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *