मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज हाल ही में एक ऐसे बच्चे से मिलीं जो दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। अभिनेत्री न केवल बच्चे और उसके परिवार के साथ समय बिताया, बल्कि उसके सर्जरी का खर्च उठाने की भी जिम्मेदारी ली। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखें वीडियो।
सर्जरी की उठाई जिम्मेदारी
एक वीडियो में जैकलीन फर्नांडीज के साथ समाजसेवी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हुसैन मंसूरी भी दिख रहे हैं। उन्होंने एक्ट्रेस का उस दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे के साथ मिलते हुए एक वीडियो अपने इस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें अभिनेत्री उस बच्चे को प्यार कर रही हैं, साथ ही परिवार वालों से बातें करती भी दिख रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जैकलीन फर्नांडीज जी, उनकी सर्जरी का ध्यान रखने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। आप बहुत ही नेक दिल हैं, अच्छे की उम्मीद है। इस बच्चे के लिए दुआ करें।’