अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर भारत के प्रति अब धीरे-धीरे बदल रहे हैं। दरअसल, ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘सबसे अच्छा दोस्त’ बताकर एक गुड न्यूज दे दी है।
तनाव कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ट्रंप ने घोषणा की कि उनके प्रशासन ने भारत के साथ व्यापार वार्ता फिर से शुरू कर दी है।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत चल रही है।
ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपना ‘बहुत अच्छा दोस्त’ बताया और कहा कि वह आने वाले हफ्तों में उनसे बात करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों देशों को एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
पहले भी ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया था ‘दोस्त’
ट्रंप का यह नवीनतम बयान अमेरिका की ओर से हाल ही में आई नरमी के बाद आया है। इससे पहले शुक्रवार को व्हाइट