मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पीली शिफॉन साड़ी में खूबसूरत अंदाज में फोटोशूट करवाया और इसे दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रील वीडियो शेयर किया, जिसमें 1989 की फिल्म ‘चांदनी’ का टाइटल म्यूजिक बैकग्राउंड में बज रहा है।
शिल्पा का पोस्ट
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पीली शिफॉन साड़ी में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म ‘चांदनी’ के गाने ‘तेरे मेरे होठों पे..’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। शिल्पा ने इस शानदार वीडियों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरी पसंदीदा श्रीदेवी के लिए मेरा प्यार चांदनी चांदनी वाइब्स।’
फिल्म ‘चांदनी’