नई दिल्ली: बारिश ने हुबली टाइगर्स को महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 का दूसरा खिताब जीतने से रोक दिया. हुबली टाइगर्स ने साल 2023 में ये खिताब जिता था, लेकिन इस बार बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मैसूर के श्रीकांतदत्त नरसिम्हाराजा वाडियार स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रेयस की कप्तानी वाली मंगलुरु ड्रैगंस ने देवदत्त पडिक्कल के हुबली टाइगर्स को वीजेडी मेथड से 14 रनों से हरा दिया. जब बारिश की वजह से खेल रोका गया, उस समय मंगलुरु ड्रैगंस ने 10.4 ओवर में दो विकेट पर 85 रन बना लिए थे. वो निर्धारित 15 रनों से आगे चल रहे थे. मंगलुरु ड्रैगंस की इस जीत में शरत बीआर और सचिन शिंदे ने अहम भूमिका निभाई. मंगलुरु ड्रैगंस ने पहली बार ये खिताब अपने नाम किया है.
