एशिया कप से पहले सैमसन का तूफानी फॉर्म, लीग में बरपाया कहर

एशिया कप से पहले सैमसन का तूफानी फॉर्म, लीग में बरपाया कहर

नई दिल्ली: केरल क्रिकेट लीग 2025 में संजू सैमसन ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। उनकी बल्लेबाजी में गजब की स्थिरता और आक्रामकता दोनों देखने को मिली। सैमसन के लिए लीग की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कोच्चि ब्लू टाइगर्स के कप्तान को अदाणी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। इसके बाद अल्लेप्पी रिपल्स के खिलाफ दूसरे मैच में 22 गेंद में 13 रन की पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद उनके बल्ले ने धमाल किया और चौके-छक्कों की बरसात कर दी।

इसके बाद एराइज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ सैमसन ने शतक जमाया था। उन्होंने 51 गेंद में 121 रन बनाकर कोच्चि की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और सात छक्के लगाए थे। इस पारी के दौरान उन्होंने बेहतरीन स्ट्रोक्स खेले और दिखाया कि वे कितने भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। खास बात तो ये कि वह ओपनिंग करने उतरे थे। जबकि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *