भारतीय सामानों पर हाल ही में अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ का सीधा असर अभी तो सीमित नजर आ रहा

भारतीय सामानों पर हाल ही में अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ का सीधा असर अभी तो सीमित नजर आ रहा

व्यापार: भारतीय सामानों पर हाल ही में अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ का सीधा असर अभी तो सीमित नजर आ रहा है, लेकिन इसका लंबे समय में अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर हो सकता है। वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में निर्यात पर असर सीमित है, लेकिन आपूर्ति श्रृंखला (सप्लाई चेन), महंगाई और वैश्विक बाजारों में भारतीयों उत्पादों की प्रतिस्पर्धा पर इसका बड़ा असर पड़ सकता है। रिपोर्ट में कहा गया, हालांकि अमेरिका के टैरिफ का तात्कालिक असर सीमित है, लेकिन इसके दूसरे और तीसरे स्तर के प्रभाव भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चुनौतियां ला सकते हैं।

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगी टास्क फोर्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वैश्विक व्यापारिक माहौल की जटिलताओं से निपटने के लिए कुछ नई नीतियों का एलान किया है, जिनका मकसद देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना और विकास को बढ़ावा देना है। इसमें एक अहम कदम अगली पीढ़ी के सुधार (नेक्स्ट-जेनरेशन रिफॉर्म) के लिए टास्क फोर्स का गठन है। यह टास्क फोर्स नियमों को आसान बनाने, अनुपालन की लागत घटाने और स्टार्टअप्स, छोटे व मझोले उद्यमियों (एमएसएमई) और उद्यमियों के लिए अनुकूल माहौल बनाने पर काम करेगी।

जीएसटी सुधार लागू करने की तैयारी में सरकार
इसके अलावा, सरकार आने वाले महीनों में नेक्स्ट-जेनरेशन जीएसटी सुधार लागू करने की तैयारी में है। इन सुधारों का मकसद जरूरी चीजों पर कर का बोझ कम करना है, जिससे आम लोगों को सीधा फायदा मिलेगा और बाजार में मांग बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *