नई दिल्ली। पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक इस बार मानसून की बारिश कहर बनकर बरस रही है। उत्तराखंड, हिमाचल के बाद जम्मू में भी बादल फटने की घटनाओं ने काफी जनहानि पहुंचाई है। वैष्णों देवी यात्रा मार्ग पर हुई लैंडस्लाइड में 34 लोगों की जान जा चुकी है।
तीन दिनों से पहाड़ी इलाकों में हो रही तबाही के बाद अब मौसम विभाग ने एक बार फिर हिमाचल और जम्मू में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी जमकर बारिश होने की बात कही गई है।