बॉलीवुड इंडस्ट्री में गणेश चतुर्थी सबसे पसंदीदा त्योहारों में से एक माना जाता है। इस खास मौके पर सेलेब्स सालाना अपने घरों में बप्पा का धूमधाम से स्वागत करते हैं। गणेशोत्सव में कई सेलेब्स ने अपने घरों में बप्पा की स्थापना की और आरती से आगाज किया। वहीं टीवी शो अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट में भी प्रोड्यूसर राजन शाही ने आरती करवाई। गणेश चतुर्थी से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स मुंबई के मूर्ति केंद्र में भगवान गणेश की प्रतिमा लेने पहुंचे थे।
