मुंबई: मनीष मल्होत्रा अब प्रोड्यूसर बन गए हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस ‘स्टेज 5’ के बैनर तले बनी फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ का टीजर सामने आया है। इस फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं। फिल्म का संगीत काफी दिलचस्प होने वाला है। इस फिल्म में गुलजार के गाने होंगे और विशाल भारद्वाज के संगीत से सजे होंगे।
लव स्टोरी पर बनी है फिल्म
फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित है। जारी किए गए टीजर में फातिमा और विजय वर्मा रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। जैसा कि हर प्रेम कहानी में होता है, इनकी मोहब्बत में भी अड़चन आती है। टीजर में बैकग्राउंड में कुछ लाइनें चलती हैं, ‘उदासी में हंसते हैं, खुश हों तो रोते हैं…ये मुसाफिर मोहब्बत के, बड़े अजीब होते हैं’।