नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की नीली जर्सी सिर्फ खेल का प्रतीक नहीं रही है, बल्कि यह हमेशा से बड़े-बड़े ब्रांड्स के लिए पहचान और विज्ञापन का सबसे असरदार माध्यम भी रही है। पिछले तीन दशकों में टीम इंडिया की जर्सी पर कई नाम चमके हैं, जिन्होंने न केवल क्रिकेट बल्कि अपने-अपने बिजनेस की दिशा भी बदल दी। हालांकि, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और मौजूदा जर्सी स्पॉन्सर ड्रीम-11 (Dream11) की साझेदारी अचानक खत्म हो गई है। बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि की है। इसका नतीजा यह होगा कि आगामी एशिया कप में भारतीय टीम ड्रीम-11 के लोगो के बिना मैदान में उतरेगी। बीसीसीआई अब नए स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी करने की तैयारी कर रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि भारतीय टीम के कई बड़े स्पॉन्सर किसी न किसी मुश्किल का सामना करते रहे हैं। सहारा पर कानूनी विवाद, बायजू पर आर्थिक दबाव और अब ड्रीम-11 पर गेमिंग कानून का असर। ऐसा लगता है मानो टीम इंडिया की जर्सी के साथ ब्रांड संकट जुड़ा हुआ हो।आइए जानते हैं कि ड्रीम 11 से पहले कौन-सी कंपनियां टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर रही हैं…