ममता चाइल्ड फैक्ट्री होगी ओटीटी पर रिलीज़

ममता चाइल्ड फैक्ट्री होगी ओटीटी पर रिलीज़

एड फिल्ममेकर मोहसिन खान अपनी पहली हिंदी फिल्म ममता चाइल्ड फैक्ट्री से निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं। यह फिल्म सितंबर 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। खास बात यह है कि मराठी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता प्रथमेश परब, जिन्हें दर्शकों ने दृश्यम और वेब सीरीज़ ताज़ा खबर में देखा है, इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में बतौर मुख्य अभिनेता कदम रख रहे हैं। फिल्म का निर्माण लूसिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता डेविड नाडार ने किया है, जबकि कहानी रामचंद्र खटमोड़े ने लिखी है। फिल्म छोटे शहर की पृष्ठभूमि में सरोगेसी जैसे संवेदनशील विषय को हास्य और भावनात्मक अंदाज़ में प्रस्तुत करती है। इसमें मेडिकल साइंस और छोटे कस्बों की संकीर्ण मानसिकता के बीच के टकराव को दर्शाया गया है। यही विरोधाभास फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा दोनों पैदा करता है। निर्देशक मोहसिन खान का कहना है “यह फिल्म मेरे लिए सिर्फ एक डेब्यू नहीं बल्कि एक सच्ची और ईमानदार कहानी है। सरोगेसी को छोटे शहरों में आज भी गलत नजर से देखा जाता है। हम चाहते थे कि मनोरंजन के साथ-साथ समाज को भी इस मुद्दे पर जागरूक किया जाए।”फिल्म में प्रथमेश परब के अलावा अंकिता लांडे, पृथ्वी प्रताप और गणेश यादव भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *