मॉडल नीना अगडल से शादी करने वाले डब्ल्यूडब्लयूई के अमेरिकी चैम्पियन लोगन पॉल करोड़ों की संपत्ति के भी मालिक हैं। लोगन ने रेसलर के साथ ही यूट्यूबर के तौर पर भी काम करके मोटी कमाई की है। उनकी नेटवर्थ करोड़ों में पहुंच गयी है। लोगन डब्ल्यूडब्लयूई के अलावा प्राइम हाइड्रेशन, यूट्यूब चैनल और स्पॉन्सरशिप से से भी कमाई करते हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 150 मिलियन डॉलर है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब से उनकी अनुमानित मासिक आय 300,000 डॉलर से 600,000 डॉलर के बीच है। वह 2017, 2018 और 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर भी थे। उनका पॉडकास्ट भी बहुत लोकप्रिय है। वह अक्सर पॉडकास्ट पर डब्ल्यूडब्लयूई के आंकड़े पेश करते हैं, जिससे भी इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा, उनके पास अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 90 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिससे उन्हें कमाई करने और स्पॉन्सरशिप डील हासिल करने में सहायता मिलती है। एक अनुमान के अनुसार वह वह प्रायोजकों से किये करार से हर महीने 150,000 डॉलर से 300,000 डॉलर कमाते हैं।
लोगन पॉल एक पेशेवर मुम्केबाज भी हैं और इससे से भी उनको मोटी रकम मिलती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वह मुम्केबाजी रिंग में ही उतरकर करीब 5 मिलियन डॉलर कमाते हैं। इसका मतलब है कि लोगन पॉल अलग-अलग तरीकों से पैसा कमाते हैं। इसके अलावा उनका अपनी ब्रैंड भी है। जिससे वह अच्छी कमाई करते हैं।
वही अब जल्द ही क्लैश इन पेरिस में जॉन सीना का मुकाबला करते हुए दिखेंगे। यह दिसंबर में प्रोफेशनल कुश्ती से जॉन सीना के रिटायरमेंट से पहले प्रीमियम लाइव इवेंट में उनकी आखिरी उपस्थिति में से एक होगी। इस मुकाबले की शुरुआत समरस्लैम के बाद स्मैकडाउन में हुई थी, जब सीना ने कोडी रोड्स के साथ मिलकर लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर का सामना किया था।
