नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम पर अंतिम निर्णय के करीब पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेताओं और संभावित उम्मीदवारों के साथ गहन विचार-विमर्श कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद और बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले इसका ऐलान कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कई कारणों से विलंबित चयन अब करीब पूरा होने वाला है।
रिपोर्ट में बताया गया हैं कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और उसके वैचारिक मूल संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने नामों के लिए सुझाव मांगने के लिए करीब 100 प्रमुख हस्तियों से संपर्क हुआ है। परामर्श में पूर्व भाजपा अध्यक्ष, वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री और भाजपा या आरएसएस से जुड़े इसतरह के नेता शामिल हैं, जो पहले प्रमुख संवैधानिक पदों पर रह चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, पार्टी अपने वरिष्ठ मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों से संपर्क कर रही है ताकि पार्टी के अगले अध्यक्ष के बारे में उनकी राय ली जा सके।
