नई दिल्ली : विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और सभी लोग उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ज्यादा से ज्यादा मैच खेलते हुए देखना चाहते हैं. विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. यही नहीं, उन्होंने T20I फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया है. अब उन्हें सिर्फ वनडे फॉर्मेट और इंडियन प्रीमियर लीग में ही खेलते हुए देखा जा सकता है. IPL में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलते हैं. IPL 2025 के दौरान विराट कोहली ने अपने टीम के साथ से बड़ी बात कह दी थी. यहां तक की उन्होंने IPL छोड़ने की बात कही थी. RCB के क्रिकेटर स्वास्तिक चिकारा ने इसका खुलासा किया है.
विराट कोहली ने क्या कहा था?
रेवस्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में RCB की ओर से खेलने वाले स्वास्तिक चिकारा ने बताया कि IPL 2025 के दौरानविराट भैया ने कहा था कि तब तक क्रिकेट खेलूंगा, जब तक मैं पूरी तरह से फिट हूं. ये इंपैक्ट खिलाड़ी की तरह नहीं खेलूंगा. मैं शेर की तरह खेलूंगा. मैं पूरे 20 ओवर फील्डिंग करूंगा और फिर बल्लेबाजी करने के लिए भी आऊंगा. जिस दिन मैंने इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में खेला, उस दिन मैं क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा.
विराट कोहली ने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 600 से ज्यादा रन बनाए थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से RCB ने पहली बार IPL का खिताब अपने नाम किया था.