आयकर रिफंड स्कैम: जवान की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ, IT रिटर्न फाइलिंग में लगाया चूना

आयकर रिफंड स्कैम: जवान की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ, IT रिटर्न फाइलिंग में लगाया चूना

नई दिल्ली : धोखाधड़ी कर लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले ठगों के नए-नए तरीके देखने को मिल रहे हैं। ये ठग, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी नहीं छोड़ रहे। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। सशस्त्र सीमा बल के जवान की आईटीआर फाइलिंग के दौरान रिफंड की राशि पर हाथ साफ कर दिया गया। अनजान व्यक्ति के बैंक खाते में बतौर रिफंड की राशि, 77040 रुपये चले गए। सशस्त्र सीमा बल ने अपने सभी जवानों को सचेत किया है कि वे अनजान व्यक्ति के झांसे में आकर अधिकतम आईटीआर रिफंड के प्रलोभन में फंस कर अपना इन्कम टैक्स पोर्टल, पैन कार्ड और ओटीपी, आदि जानकारी साझा न करें।

जानकारी के मुताबिक, 44वीं वाहिनी में तैनात आरक्षी (एमटीएस) राजीव ओरावं, एटी 2025 के दौरान नरकटियागंज से स्थानांतरित होकर 69वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पाक्योंग (सिक्किम) में आया है। 44वीं वाहिनी में ड्यूटी के दौरान एक अन्य कार्मिक, आरक्षी एमटीएस चंद्र भूषण से आईटीआर फाइलिंग के लिए किसी अनजान व्यक्ति का नंबर मिला। राजीव ने उस अनजान व्यक्ति से फोन पर बातचीत की। उससे अपना आईटीआर फाइल करवाया। जब रिफंड की राशि प्राप्त नहीं हुई तो उसने इनकम टैक्स पोर्टल पर चेक किया। उक्त कर्मी के इनकम टैक्स पोर्टल पर किसी दूसरे व्यक्ति का मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और बैंक खाता अपडेट कर दिया गया था। नतीजा, अनजान व्यक्ति के बैंक खाते में रिफंड की राशि 77040 रुपये चले गए। जिस बैंक में पैसे गए थे, वह एक्सिस बैंक किशनगंज की शाखा थी। इस घटनाक्रम से एसएसबी कार्मिक हैरान रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *