मुंबई : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा का रिश्ता लंबे समय तक सुर्खियों में रहा। इस साल मार्च में दोनों का तलाक हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया पर अक्सर इनके निजी जीवन से जुड़ी बातें चर्चा में रहती हैं। हाल ही में धनश्री वर्मा ने एक पॉडकास्ट में अपने डिवोर्स पर खुलकर बात की। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
चहल का क्रिप्टिक पोस्ट
युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वो कभी नदी किनारे बैठे नजर आ रहे हैं तो कभी पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा— ‘मिलियन फीलिंग्स, जीरो वर्ड्स’ यानी लाखों भावनाएं हैं लेकिन उन्हें व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं। यह कैप्शन देखकर लोगों को ऐसा लगा कि पोस्ट सीधे तौर पर धनश्री वर्मा के हालिया बयान से जुड़ा हुआ है।
पॉडकास्ट में धनश्री के खुलासे