हसन अली ने शादी की सालगिरह पर पत्नी को दिया सरप्राइज गिफ्ट, VIDEO हुआ वायरल

हसन अली ने शादी की सालगिरह पर पत्नी को दिया सरप्राइज गिफ्ट, VIDEO हुआ वायरल

नई दिल्ली : पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली ने 20 अगस्त 2025 को अपनी शादी की छठी सालगिरह सेलिब्रेट की. इस खास मौके पर हसन अली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पत्नी भी साथ दिख रही है और उनकी आंखों से आंसू हैं. अब सवाल है कि पत्नी के आंसू निकले कैसे? हसन अली ने 2019 में भारत की सामिया आरजू के साथ दुबई में निकाह किया था. अब शादी के 6 साल बाद सामिया की आंखें डबडबा सी गईं, वो भी सालगिरह के दिन तो उसके पीछे भी वजह है.

हसन अली ने पत्नी के निकाले आंसू

सबसे पहले तो ये जानिए कि सामने आए वीडियो में है क्या? दरअसल, जो वीडियो सामने आया है उसे खुद हसन अली की पत्नी ने ही शेयर किया है. वीडियो देखकर ये पता चलता है कि दोनों मियां बीवी किसी रेस्टोरेंट में बैठकर अपनी एनिवर्सिरी का जश्न मना रहे हैं. दोनों साथ में डिनर कर रहे हैं. मगर उसी दौरान हसन अली अपनी बेगम साहिबा को कुछ ऐसी चीज खिलाते हैं, जिसके बाद उनकी आंखें डबडबा जाती हैं.साफ है कि जो चीज खाई है, उसमें पड़ी मिर्च के चलते पत्नी की आंखों में आंसू आ गए होंगे. इसका पता वीडियो में हसन अली की बीवी सामिया के हाव-भाव को देखकर भी चलता है. वैसे, पत्नी को खिलाने के बाद उसी का एक टुकड़ा हसन अली भी खाते हैं, मगर उन्हें ज्यादा कुछ नहीं होता. जबकि पत्नी को पानी की जरूरत पड़ जाती है.

हसन अली को एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम में मिली जगह

अपनी शादी की छठी सालगिरह से पहले ही हसन अली को एक बड़ा तोहफा भी मिला है. ये तोहफा उन्हें एशिया कप की टीम में जगह के तौर पर मिला है. पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए जो 17 सदस्यीय टीम चुनी है, उसमें एक नाम हसन अली का भी है. एशि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *