ट्रंप का बड़ा दावा: लैंड डील से यूक्रेन को मिल सकती है नई ताकत, जमीन के बदले शांति!

ट्रंप का बड़ा दावा: लैंड डील से यूक्रेन को मिल सकती है नई ताकत, जमीन के बदले शांति!

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नया बयान रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर हलचल मचाने वाला है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के कुछ ही घंटे बाद ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि यूक्रेन फिर उठ खड़ा होगा। उसे बहुत जमीन मिलेगी। ट्रंप का यह दावा सीधे-सीधे संकेत देता है कि ट्रंप किसी लैंड स्वैप फार्मूले पर काम कर रहे हैं। ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने जेलेंस्की समेत अन्य नेताओं से लैंड स्वैप पर बातचीत की है, तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए संकेत दिया कि यूक्रेन को भारी भरकम जमीन वापस मिल सकती है।

उनका कहना था कि यह युद्ध था और रूस एक ताकतवर मिलिटरी नेशन है, चाहे कोई माने या न माने। बता दें कि लैंड स्वैप यानी जमीन के बदले जमीन का सौदा। आसान भाषा में कहें तो एक देश अगर अपनी कोई जमीन खो देता है, तो बदले में उसे दूसरी जमीन मिल सकती है। यूक्रेन के लिहाज से देखें तो इसका मतलब हो सकता है कि रूस के कब्जे वाले कुछ हिस्सों को यूक्रेन छोड़ दे और बदले में पश्चिमी देशों या किसी अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत उसे नई जमीन मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *