नित्या पंड्या का शानदार शतक, 6 विकेट पर टीम का स्कोर 381 रन

नित्या पंड्या का शानदार शतक, 6 विकेट पर टीम का स्कोर 381 रन

नई दिल्ली : बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले शुरू हो चुके हैं, जहां पहले ही दिन नित्या पंड्या और सरफराज खान ने अपनी-अपनी टीमों के लिए एक के बाद एक ताबड़तोड़ शतक जड़े. बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन इन दोनों के मिलाकर कुल 6 शतक लगे. पार्थ कोहली हालांकि नित्या पंड्या जितने भाग्यशाली नहीं रहे. वो 2 रन से अपना अर्धशतक चूक गए. बुची बाबू में नित्या पंड्या और पार्थ कोहली दोनों एक ही टीम से खेल रहे हैं. ऐसे में पार्थ कोहली के अर्धशतक से चूकने के बावजूद टीम के स्कोर बोर्ड पर ज्यादा असर नहीं पड़ा.

बड़ौदा की टीम में नित्या पंड्या और पार्थ कोहली

बुची बाबू टूर्नामेंट में नित्या पंड्या और पार्थ कोहली दोनों एक ही टीम का हिस्सा हैं. दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या भी बड़ौदा से निकले क्रिकेटर हैं, मगर हम जिस पंड्या की बात कर रहे हैं, उनका पूरा नाम नित्या पंड्या है. जबकि कोहली से हमारा मतलब विराट से ना होकर पार्थ कोहली से है.

नित्या पंड्या, पार्टनरशिप और शतक

बड़ौदा के सामने बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले मैच में ओडिशा की चुनौती है. बड़ौदा के लिए पारी की शुरुआत उसके ओपनर नित्या पंड्या और हर्ष देसाई ने की. दोनों के बीच 73 रन की पार्टनरशिप हुई. हर्ष देसाई 31 रन बनाकर आउट हुए मगर नित्या पंड्या दूसरे छोर पर जमे रहे. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सुकृत पांडे के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और इसी पार्टनरशिप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *