व्यापार : जापानी टेक्नोलॉजी दिग्गज सॉफ्टबैंक ग्रुप चिप निर्माता इंटेल में दो अरब डॉलर की हिस्सेदारी लेने की तैयारी कर रहा है। कंपनियों ने सोमवार को इस समझौते की जानकारी दी। सॉफ्ट बैंक ऐसी कंपनियों में ही निवेश करता है, जिनमें उसे दीर्घकालिक संभावनाएं नजर आती हैं।
निवेश की घोषणा के बाद शेयरों में आई गिरावट
सॉफ्टबैंक का यह कदम अमेरिकी सेमीकंडक्टर निर्माण और उन्नत तकनीकों में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है। इस घोषणा के बाद मंगलवार को दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। मंगलवार को टोक्यो में सॉफ्टबैंक के शेयरों में 2.2 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि सोमवार को न्यूयॉर्क में इंटेल के शेयरों में 3.7 प्रतिशत की गिरावट आई।
अमेरिकी सरकार कर सकती है इंटेल में निवेश
यह समझौता ऐसे समय में होने जा रहा है , जब ऐसी अटकलें सामने आ रही हैं कि अमेरिकी सरकार इंटेल में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर सकती हैं। ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से सॉफ्टबैंक का अमेरिका में निवेश बढ़ रहा है। फरवरी में कंपनी के अध्यक्ष मासायोशी सोन ने ट्रंप, ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन और ओरेकल के लैरी एलिसन के साथ मिलकर स्टारगेट ना