नई दिल्ली : भाई कमाल है. उधर देश की टीम में पहली बार जगह मिली और इधर The Hundred में छा गया खिलाड़ी. हम बात कर रहे हैं. सॉनी बेकर की. 22 साल के इस गेंदबाज ने The Hundred में हैट्रिक लेकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उसने जो किया है वो The Hundred के इतिहास में ओवरऑल यानी मेंस और वीमेंस मिलाकर छठी बार हुआ है. लेकिन, सिर्फ मेंस क्रिकेट की बात अगर करें तो वो द हंड्रेड में हैट्रिक लेने वाला चौथा खिलाड़ी है. उसने आगे किन-किन ने हैट्रिक लेने का कारनामा द हंड्रेड की पिच पर किया है, उनके नाम हम बताएंगे. लेकिन, इससे पहले देखते हैं कि मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के गेंदबाज सॉनी बेकर ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ 17 अगस्त की शाम हैट्रिक का कारनामा कैसे किया?
