देश में फार्मा सेक्टर के अब तक के सबसे बड़े इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को पहले दिन महज 4.5 पर्सेंट ही रिस्पांस मिला है। ग्लैंड फार्मा का आईपीओ सोमवार से खुला है। 6,479 करोड़ रुपए के इस आईपीओ की प्रमोटर चीनी कंपनियां हैं। इसलिए निवेशक दुविधा में हैं। कंपनी ने 3.2 करोड़ शेयर जारी किया है। जबकि रिस्पांस महज 12.6 लाख शेयरों के लिए मिला है।
क्यूआईबी और एनआईआई का भी रिस्पांस नहीं
पहले दिन ग्लैंड फार्मा के आईपीओ में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 86 पर्सेंट भरा है। नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने कोई भी निवेश नहीं किया है। जबकि रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्सा का 7.7 पर्सेंट निवेश किया है। इससे पहले शुक्रवार को ही कंपनी ने 70 एंकर निवेशकों से 1,944 करोड़ रुपए जुटाया था। एंकर निवेशकों के लिए 1.29 करोड़ शेयर जारी किए गए थे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 1,490 से 1,500 रुपए का भाव तय किया है।