सोमवार को संसद के मानसून सत्र का 18वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. बिहार के SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर विपक्ष ने संसद में नारेबाजी की. हंगामे के बीच लोकसभा में दोपहर 2 बजे भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन पर चर्चा शुरू हुई. लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा और कुछ ही देर की चर्चा के बाद लोकसभा मंगलवार (19 अगस्त) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन में हंगामे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नाराजगी जाहिर की है.
राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है ‘आज लोकसभा में भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और ISRO मिशन के पायलट शुभांशु शुक्ला की अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) यात्रा और उसके बाद की वापसी पर विशेष चर्चा के दौरान जिस तरह से विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सदन को चलने नहीं दिया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है’.