बॉलीवुड में मनीषा कोइराला ने सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और अनिल कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी मनीषा को जब सक्सेस मिली तब अहंकारी हो गई थीं। उनके करियर में एक ऐसा भी दौर आया जब शराब और ड्रग्स ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। अब कैंसर से जंग जीतकर मनीषा अपनी पहचान बना रही है।
