भारत की पैडल टीम इस साल अगस्त में मलेशिया के कुआलालंपुर में होने वाले एशिया पैसफिक पैडल कप (APPC 2025) में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस टूर्नामेंट में देश के कई बेहतरीन पैडल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, लेकिन सबसे खास नाम है टीम इंडिया में शामिल अमरजोत कौर उर्फ एमी बुंदेल है, जो कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्ल्ड कप हीरो युवराज सिंह की बहन हैं।
भारत की पैडल टीम अगस्त 2025 में मलेशिया के कुआलालंपुर में होने वाले एशिया पैसफिक पैडल कप (APPC 2025) में भाग लेगी। एमी के लिए यह टूर्नामेंट उनके पैडल करियर का सबसे बड़ा मंच होगा। खुद एमी ने इस मौके को अपने खेल सफर का एक ना यकीन होने वाला पला बताया है।
अमरजोत संग टीम इंडिया तैयार
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अनुभवी और नए खिलाड़ियों के संतुलन के साथ उतर रही है। सभी खिलाड़ी शानदार सर्व, तेज रैली और रणनीतिक स्मैश के लिए जाने जाते हैं। आयोजकों के मुताबिक APPC 2025 एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा पैडल इवेंट है, जिसमें शीर्ष देशों की टीमें हिस्सा लेंगी।
अब सबकी निगाहें APPC 2025 पर टिकी हैं, जिसमें अमरजोत कौर और उनकी टीम कुआलालंपुर के कोर्ट पर अपनी ताकत, रणनीति और जुनून का प्रदर्शन करेंगी, और भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित करने की कोशिश करेंगी। साथी ही साथ युवराज सिंह से जुड़े फैन्स की भी निगाहें अमरजोत पर टीकी हुईं हैं।