नई दिल्ली : वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 साल के बाद वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. तीन मैचों की इस सीरीज में पाकिस्तान ने जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन आखिरी दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों मैचों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का बल्ला खामोश रहा था, जिसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ा था. अब इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर काफी नाराज हैं और इनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने इनको क्रिकेट छोड़कर विज्ञापन करने की सलाह तक दे दी है.
बासित अली ने क्या कहा?