मणिमहेश यात्रा में दुखद घटना, गूईंनाला में श्रद्धालु की पत्थर लगने से मौत

मणिमहेश यात्रा में दुखद घटना, गूईंनाला में श्रद्धालु की पत्थर लगने से मौत

मणिमहेश यात्रा पर निकले एक श्रृद्धालु की पत्थर लगने से मौत हो गई है। हादसा गूईंनाला नाला के पास हुआ है। मृतक की पहचान दविंद्र सिंह पुत्र गोपी चंद निवासी मतोता जिला डोडा जम्मू कश्मीर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि दविंद्र सिंह डल झील की ओर जा रहा था कि साढ़े ग्यारह बजे के आसपास गूईंनाला नामक स्थान पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने हेतू सिविल अस्पताल लाया जा रहा है। उधर, डीसी चंबा ने चंबा में हो रही बारिश के कारण श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं तथा आमजन से चंबा-भरमौर मार्ग पर गुरुवार को यात्रा न करने की अपील की है।

उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि बारिश के कारण चंबा-भरमौर मार्ग के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन एवं पत्थर गिरने की संभावनाओं के चलते श्रद्धालु तथा आमजन सुरक्षा के लिहाज से आज चंबा मुख्यालय से आगे यात्रा न करें। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 9816698166 तथा 1077 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *