मुंबई : क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के 17वें सीजन की शुरुआत 12 अगस्त को हो चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी मेजबान की भूमिका में नजर आ रहे हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन। हाल ही के एपिसोड की ओपनिंग सिर्फ सवाल-जवाब से नहीं बल्कि दिल छू लेने वाली यादों के साथ हुई। एक ऐसे पल को साझा किया गया, जो अमिताभ बच्चन की जिंदगी का खास हिस्सा रहा है।
जब पहली कमाई से आया आत्मविश्वास
दरअसल एपिसोड में दिल्ली के रहने वाले विजय अपनी मां के साथ हॉटसीट पर बैठे थे। बातचीत के दौरान विजय ने बताया कि कैसे उन्होंने वर्षों के संघर्ष के बाद अपने माता-पिता को पहली बार किसी अच्छे रेस्तरां में खाना खिलाया और उन्हें कह दिया कि कीमतों की चिंता न करें, जो दिल करे वो ऑर्डर करें।’
ये किस्सा सुनकर अमिताभ बच्चन खुद भी भावुक हो गए और उन्होंने एक पुरानी याद साझा की। उन्होंने बताया कि कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद, जब उन्होंने पहली बार कुछ पैसे कमाए, तो उन्होंने अपने माता-पिता को दिल्ली के एक मशहूर रेस्तरां ‘मोती महल’ में ले जाने का फैसला किया।
‘हम जैसे लोग वहां कैसे जाएंगे?’
अमिताभ ने बताया कि जब उन्होंने अपने माता-पिता को बाहर खाने पर ले जाने का सोचा, तो उनके मन में कई तरह के डर थे। उन्होंने कहा, ‘मन में डर था कि इतना बड़ा रेस्तरां है, वहां बड़े लोग आते हैं। हम जैसे लोग वहां कैसे जाएंगे? हमारे कपड़े कैसे हैं? लोग क्या सोचेंगे?’
लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत जुटाई और अपने माता-पिता को लेकर रेस्तरां गए। वो पल उनके लिए किसी पुरस्कार से कम नहीं था। वो अनुभव आज भी उनके दिल में बसा हुआ है। उन्होंने दर्शकों से कहा, ‘जब पहली बार माता-पिता को खुद की कमाई से कुछ अच्छा देने का मौका मिलता है, वो अहसास शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता।’
केबीसी बना भावनाओं का मंच