नई दिल्ली : 9 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 या 20 अगस्त को हो सकता है. भारत के T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का इस टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध लग रहा है. इससे टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान मिल सकती है. भले ही अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन कुछ खिलाड़ी अभी से मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी में से एक खिलाड़ी संजू सैमसन हैं, जो पुलिस के जवानों के साथ इस समय प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी.
संजू सैमसन केरल पुलिस के साथ आए नजर
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैसमन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाद से मैदान से दूर हैं. उनका एशिया कप 2025 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में जगह पक्की मानी जा रही है. इसको देखते हुए वो इस समय केरल पुलिस के जवानों के साथ जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर स्टोरी लगाकर इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने पुलिस के जवानों के साथ अपनी फोटो स्टोरी में लगाई है और कैप्शन लिखा है, “केरल पुलिस के जवानों के साथ ट्रेनिंग… आसान नहीं है”. संजू सैमसन ने टीम इंडिया के आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2025 को खेला था.
संजू ने फरवरी 2025 में खेला है आखिरी इंटरनेशनल मैच