अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘लक्ष्मी’ प्रीमियर से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई। कई टोरेंट वेबसाइट पर यह फिल्म एचडी क्वालिटी में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध बताई जा रही है। इस बीच खबर आ रही है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने समय से करीब डेढ़ घंटे पहले शाम 6 बजे फिल्म रिलीज कर दी है। गौरतलब है कि राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले 9 नवंबर को शाम 7: 30 बजे रिलीज होनी थी।
फिल्म पर पहले से ही विवादों की मार
‘लक्ष्मी’ पहले से ही विवादों की मार झेल रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद जहां इस पर लव-जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगे तो वहीं हिंदू संगठनों ने इस पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हालांकि, रिलीज से पहले इन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म का टाइटल ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ से बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया था।