जापान के कागोशिमा हवाई अड्डे पर रविवार को एक ब्रिटिश F-35B स्टील्थ फाइटर जेट को तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
क्योदो न्यूज के अनुसार, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे हुई। इस वजह से हवाई अड्डे का रनवे करीब 20 मिनट तक बंद रहा, जिससे कई कॉमर्शियल उड़ानों में देरी हुई। हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
यह जेट ब्रिटेन के एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइकग्रुप का हिस्सा था। जो जापान की मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स और अमेरिकी सेना के साथ 4 अगस्त से शुरू हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहा है।
यह अभ्यास 12 अगस्त तक चलेगा। यह पिछले दो महीनों में ब्रिटिश F-35B की दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग है। इससे पहले, 14 जून को एक F-35B को भारत के केरल में हाइड्रोलिक सिस्टम की खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।