वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की. उसके बाद भारत के साथ व्यापार करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि जब तक यह विवाद नहीं सुलझ जाता तब तक भारत के साथ आगे कोई व्यापार वार्ता नहीं होगी.
बता दें, ओवल ऑफिस में न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्रंप से एक सवाल पूछा कि आपने भारत पर जो 50 फीसदी टैरिफ लगाया है क्या उसके बाद बिजनेस डील की उम्मीद करते हैं, तब अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर देते हुए कहा कि जब तक इस विवाद का हल नहीं निकाल लेते तब तक भारत के साथ कोई डील नहीं होगी.