नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे हैं। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और ओवल में भी इस टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। इस सीरीज में कुल 21 शतक लगे और एक टेस्ट में सीरीज में कुल शतकों के 70 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी हुई। वहीं, इस सीरीज में 14 बार 300 से ज्यादा के स्कोर बने। इस मामले में इस सीरीज ने 96 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। वहीं, इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भी कमाल कर दिया और ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। आइए इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं…