टिम कुक का ऐलान, अब तक 300 करोड़ आईफोन बिक चुके

टिम कुक का ऐलान, अब तक 300 करोड़ आईफोन बिक चुके

वाशिंगटन । 2007 में स्टीव जॉबस द्वारा पेश किया गया आईफोन तब से आज तक तकनीकी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित डिवाइस बन चुका है। अब एप्पल सीईओ टिम कुक की हालिया घोषणा ने यह साफ है कि अब तक 300 करोड़ आईफोन बिक चुके हैं। एप्पल ने पहला आईफोन लांच करने के नौ साल बाद, जुलाई 2016 में 1 बिलियन यूनिट्स का आंकड़ा पार किया था, फिर करीब पांच साल में 2 बिलियन तक पहुंचा और अब मात्र चार साल में 3 बिलियन की ऊँचाई छू ली है।
इस तेज़ी से बढ़ने वाले ग्रोथ रेट ने दिखाया कि आईफोन की डिमांड अभी भी बरकरार है, भले ही ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट के ग्रोथ धीमी हो चुकी है। यह मैट्रिक अब सिर्फ सेल्स की संख्या नहीं रह गई यह एप्पल के ब्रांड सॉलिडिटी, यूजर लॉयल्टी, और टेक्नोलॉजी इनोवेशन की कहानी बयां करती है। कुक ने बताया कि आईफोन बिक्री लगभग 13.5 प्रतिशत बढ़कर 44.58 बिलियन डॉलर हो गई, जो वॉल स्ट्रीट की अपेक्षाओं से बढ़कर रही है। कुल राजस्व 94.04 बिलियन डालर रहा, जो लगभग 10 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है। इस दौरान लाभ प्रति शेयर 1.57 डॉलर रहा जो अनुमानित 1.43 डालर से बेहतर था।
कुक ने कहा कि पहला बिलियन हासिल करने में नौ साल लगे (2007–2016), दूसरा बिलियन लगभग पाँच वर्षों में मिला, लेकिन तीसरा बिलियन सिर्फ चार वर्षों में पार हुआ। यह स्पष्ट संकेत है कि ब्रांड एप्पल की मार्केट पोजिशन बढ़ रही है।
एआई और आईफोन की अगली दिशा
एप्पल इंटेलिजेंस और नए एआई-आधारित फीचर्स के रोलआउट से एप्पल को उम्मीद है कि ये आईफोन की चार बिलियन तक की यात्रा को संभव बनाएंगे। हालांकि सिरी के स्मार्ट इंटरैक्शन में देरी होने से आलोचना भी हुई है, पर एप्पपल आई में धीरे-धीरे इंवेस्टमेंट बढ़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *